वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में कैस्ट्रॉल इंडिया का लाभ 17.51% बढ़ कर 172.4 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 146.7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। तिमाही दर तिमाही कंपनी के लाभ में 22.44% की वृद्धि हुयी है। इस समान अवधि में कंपनी की आय 799.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.06% बढ़ कर 855.7 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय तिमाही दर तिमाही 8.19% बढ़ी है। कंपनी का कुल खर्च घट कर 609.1 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल कंपनी का कुल खर्च 619.6 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का कोर ऑपरेटिंग लाभ 33.82% बढ़ कर 255.20 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं वित्त वर्ष के अंत में कंपनी को 615.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इस दौरान कंपनी की आय 3,298.3 करोड़ रुपये रही है। बीएसई में कैस्टॉल इंडिया के शेयर आज गुरुवार को अच्छी बढ़त के साथ 394.95 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 406 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 386.85 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.37 बजे कंपनी के शेयर 16 रुपये या 4.12% की बढ़त के साथ 404.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 मई 2016)
Add comment