आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) के तिमाही लाभ में वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 31.91% की बढ़त हुई है।
कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 52.76 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में बढ़ कर 69.60 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कंपनी की आय में भी बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में कंपनी की आय 677.48 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 3.13% की बढ़त के साथ 698.72 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में आरती इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार के 526.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को मामूली कमजोरी के साथ 525.50 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 554.00 रुपये और निचला स्तर 523.80 रुपये रहा है। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 4.75 रुपये (0.90%) की बढ़त के साथ 530.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 मई 2016)
Add comment