
आज बुधवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी उनमें कावेरी सीड, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एसकेएफ इंडिया, अपोलो टायर्स, रेडिको खेतान, जी एंटरटेनमेंट और यस बैंक शामिल हैं।
टाटा मोटर्स : टाटा मोटर्स की वाहनों की वैश्विक बिक्री में अप्रैल 2015 की तुलना में अप्रैल 2016 में 5% की वृद्धि हुई है।
एशियन पेंट्स : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
एसकेएफ इंडिया : कंपनी के लाभ में तिमाही आधार पर 11.97% और वार्षिक आधार पर 0.12% की गिरावट आयी है।
अपोलो टायर्स : कंपनी आज अपने तिमाही और वार्षिक नतीजे घोषित करेगी।
रेडिको खेतान : रेडिको खेतान के लाभ में वार्षिक आधार पर 9.97% की बढ़त और तिमाही आधार पर 5.8% की गिरावट आयी है।
यस बैंक : कंपनी 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपने शेयरधारकों मंजूरी लेगी।
जी एंटरटेनमेंट : भारत की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी जी एंटरटेनमेंट के लाभ में वार्षिक आधार पर 12.93% की बढ़त हुई है। हालांकि तिमाही आधार पर 5.23% की गिरावट आयी है।
एसएमएल इसुजु : कंपनी की आमदनी में सालाना आधार पर 1.08% की गिरावट और तिमाही आधार पर 63.81% की बढ़त आयी है।
सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स : सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स के लाभ में तिमाही आधार पर 2.59% और वार्षिक आधार पर 15.54% की गिरावट आयी है।
कावेरी सीड कंपनी : कावेरी सीड को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में हुए 1.25 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 7.45 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। (शेयर मंथन, 11 मई 2016)
Add comment