
जायडस कैडिला को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से ग्लाइब्राइड दवा की बिक्री की मंजूरी मिल गयी है
। ग्लाइब्राइड मधुमेह की दवा है। बीएसई में कैडिला के शेयर आज बुधवार को गिरावट के साथ 329.70 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 338.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 328.65 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.45 बजे कंपनी के शेयर 0.45 रुपये या 0.14% की गिरावट के साथ 332.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2016)
Add comment