जुआरी एग्रो केमिक्ल्स को वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में 22.64 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
वित्त वर्ष 2014-15 की आखिरी तिमाही में कंपनी को 11.16 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 1,538.76 करोड़ रुपये से 17.23% घट कर 1,273.60 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी को 15.89 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 12.36 करोड़ रुपये का लाभ हुआ वित्त वर्ष के अंत में कंपनी की आय 5,524.64 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.71% घट कर 5,264.03 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में शुक्रवार को जुआरी एग्रो के शेयर 3.40 रुपये या 1.72% की गिरावट के साथ 193.80 रुपये पर बंद हुआ। कल के कारोबारी सत्र में यह शेयर 204.90 रुपये चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 192.40 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 14 मई 2016)
Add comment