जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर की सहायक कंपनी जीएमआर राजमुंदरी एनर्जी के ऋणदाताओं ने कंपनी में 55% हिस्सेदारी को खरीद लिया है।
जीआरईएल के ऋणदाताओं के कंसोर्टियम ने सामरिक ऋण पुनर्गठन योजना को अपनाते हुए यह हिस्सेदारी हासिल की है। योजना के अनुसार 3,780 करोड़ रुपये के कल बकाया में से 1,414 करोड़ रुपये के कर्ज को इक्विटी में परिवर्तित कर दिया गया है जिसमें 55% की हिस्सेदारी ऋणदाताओं के कंसोर्टियम की होगी और बाकि 45% की हिस्सेदारी जीएमआर की रहेगी। बीएसई में जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर शुक्रवार को 0.36 रुपये या 3% की गिरावट के साथ 11.63 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 12 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 11.56 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 14 मई 2016)
Add comment