आज सोमवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी उनमें पीरामल एंटरप्राइजेज, बैंक ऑफ बड़ौदा, जेके टायर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस डिफेंस और इंजीनियरिंग, बीएचईएल, ग्लेनमार्क फार्मा और देना बैंक शामिल हैं।
पीरामल एंटरप्राइजेज : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा : बैंक को वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में 3,230 करोड़ रुपये का घाटी हुआ है, जबकि पिछले ववर्ष की समान अवधि में बैंक को 598 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
जेके टायर : जेके टायर आज अपने तिमाही व वार्षिक नतीजे घोषित करेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज : रिलायंस इंडस्ट्रीज को तमिलनाडु में खोजपूर्ण ड्रिलिंग परियोजना के लिए मंजूरी मिल गयी है।
बीएचईएल : कंपनी महाराष्ट्र में 660 मेगावाट सुपरक्रिटिकल थर्मल यूनिट की शुरुआत कर रही है।
रिलायंस डिफेंस और इंजीनियरिंग : कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 102.54 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 158.28 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
ग्लेनमार्क फार्मा : कंपनी को वित्त वर्ष 2016-17 में अमेरिकी बाजार में मजबूत विकास दर बनाये रखने और 10-12 नये उत्पाद बाजार में उतारने की उम्मीद है।
देना बैंक : बैंक को वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 326.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को 55.82 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
यूनाइटेड ब्रेवरीज : कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में हुए 48.13 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 51.44 करोड़ रुये का लाभ हुआ है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : बैंक को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में हुए 444 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में गिरावट के साथ 96.12 करोड़ रुये का लाभ हुआ है।
इलाहाबाद बैंक : बैंक के लाभ में वार्षिक आधार पर 12.57% और तिमाही आधार पर 10.06% की गिरावट आयी है। (शेयर मंथन, 16 मई 2016)
Add comment