गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स का लाभ वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में 34.72% घट कर 232.63 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2014-15 की आखिरी तिमाही में कंपनी को लाभ 356.41 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 1,553.20 करोड़ रुपये से 53.51% बढ़ कर 2,384.36 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में तिमाही दर तिमाही 48.44% की वृद्धि हुयी है। कंपनी की बिक्री 15.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 23.7 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 667.10 करोड़ रुपये से घट कर 598.70 करोड़ रुपये हो गया है। कारोबारी साल के अंत में कंपनी की कुल आमदनी 5,340.81 करोड़ रुपये के मुकाबले 34.78% बढ़ कर 7,198.67 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स के शेयर आज सोमवार को 530 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 539.95 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 509.45 तक फिसला। कारोबार समाप्त होने पर कंपनी के शेयर 0.95 रुपये या 0.18% की बढ़त के साथ 524.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 मई 2016)
Add comment