ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर का लाभ वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में 8.18% घट कर 180.68 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 196.78 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 1,275.02 करोड़ रुपये से 8.51% घट कर 1,166.40 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 17.65% बढ़ कर 686.61 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2014-15 के अंत में कंपनी को 583.60 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी की आय 4,529.48 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.28% बढ़ कर 4,587.47 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में गैल्क्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर के शेयर आज बुधवार को गिरावट के साथ 5,899 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 9.54 बजे कंपनी के शेयर 260 रुपये या 4.27% की गिरावट के साथ 5,826 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन,18 मई 2016)
Add comment