सियाराम सिल्क का लाभ वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 0.28% घट कर 32.05 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी को पिछले साल की समान अवधि में 32.14 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 479.95 करोड़ रुपये से 5.20% बढ़ कर 504.92 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च 431.57 करोड़ रुपये से बढ़ कर 455.24 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपन को 87.57 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले कारोबारी साल के अंत में को 78.79 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान समय में कंपनी की आय 151.03 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 1,619.36 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में सियाराम सिल्क के शेयर शुक्रवार 20 मई को 46 रुपये या 4.16% की गिरावट के साथ 1,058.50 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,105 रुपये ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 1,051 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 21 मई 2016)
Add comment