आज मंगलवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी उनमें टाटा मोटर्स, सन फार्मा, रिलायंस कम्युनिकेशंस, भूषण स्टील, मारुति सुजुकी और अरविंदो फार्मा शामिल हैं।
सन फार्मा : कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में 1,713.69 करोड़ रुपये का लाभ हुआ, जबकि पिछले वर्ष की आखरी तिमाही में कंपनी को 889.24 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
टाटा मोटर्स : कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में 5,177.06 करोड़ रुपये का लाभ हुआ, जबकि पिछले वर्ष की आखरी तिमाही में कंपनी को 1,716.50 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
भूषण स्टील : भूषण स्टील वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में 670.47 करोड़ रुपये के घाटे में रही, जबकि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष के समान समय में कंपनी को 360.77 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
रिलायंस कम्युनिकेशंस : कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में 177 करोड़ रुपये का लाभ हुआ, जबकि पिछले वर्ष की आखरी तिमाही में कंपनी को 228 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
मारुति सुजुकी : कंपनी ने सुब्रोस इकाई में आग लगने से वहाँ गाड़ियों का उत्पादन रोक दिया है।
एलऐंडटी इन्फोटेक : कंपनी ने 1,500 नौकरियों के प्रस्ताव को वापस ले लिया है।
एमटेक ऑटो : कंपनी को जनवर-मार्च तिमाही में 528.7 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, पिछले वित्त वर्ष के समान समय में कंपनी को 129.8 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
अरविंदो फार्मा : कंपनी के लाभ में 39.4% और आमदनी में 18.5% की बढ़त हुई है।
सेल : कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में 1,230.93 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले वर्ष की आखरी तिमाही में कंपनी को 334.20 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
मोन्सेंटो इंडिया : कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में 24.08 करोड़ रुपये का लाभ हुआ, जबकि पिछले वर्ष की आखरी तिमाही में कंपनी को 8.25 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। (शेयर मंथन, 31 मई 2016)
Add comment