बुधवार को कारोबार के दौरान खबरों की वजह से जिन शेयरों पर नजर रहेगी उनमें जीएमआर इन्फ्रा, एमओआईएल, डीएलएफ, यस बैंक, एशियन ग्रेनिटो, एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी शामिल हैं।
जीएमआर इन्फ्रा : जीएमआर इन्फ्रा की सहायक कंपनी को पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के लिए ठेका मिला है।
एमओआईएल : कंपनी भारत सरकार से 25% पूर्ण चुकता पूँजी की वापस खरीद करेगी।
डीएलएफ : सर्वोच्च उपभोक्ता पैनल ने डीएलएफ पर 50 खरीदारों को पंचकुला परियोजना में उनके फ्लैट का कब्जा देने में देरी के लिए प्रति वर्ष 12% जुर्माना देने का आदेश दिया है।
मार्ग : शपूरजी ग्रुप कराइकल पोर्ट की 51% हिस्सेदारी खरीदेगा, जिसका रखरखाव मार्ग करती है।
यस बैंक : बैंक को शेयरधारकों से ऋण प्रतिभूतियों द्वारा 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गयी है।
एशियन ग्रेनिटो : कंपनी को हाल ही में बाजार में उतारी 1000x1000mm जंबो डबल चार्ज वर्टीफाइड टाइल के लिए 12 लाख वर्ग मीटर का ठेका मिला है।
एचडीएफसी बैंक : बैंक ने एक महीने अवधि वाली एमसीएलआर 9% से घटाकर 8.95% और दो साल अवधि वाली एमसीएलआर 9.25% से घटा कर 9.20% कर दी है।
ओएनजीसी : ओएनजीसी विदेश एक ब्रिज लॉन को पुनर्वित्त करने के लिए 1 अरब डॉलर से अधिक जुटाने की योजना बना रही है।
बैंक ऑफ बड़ौदा : 7 जून के प्रभाव से बैंक ने 1 वर्ष की एमसीएलआर 9.30% से बढ़ा कर 9.40% कर दी है।
विस्तारा एयरलाइंस : विस्तारा एयरलाइंस ने किराये में 25% की कटौती की है। (शेयर मंथन, 08 जून 2016)
Add comment