शुक्रवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन शेयरों पर नजर रहेगी उनमें एल्केम लैब, मदरसन सूमी, रिलायंस कम्युनिकेशंस, सदभाव इन्फ्रास्ट्रक्चर, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, केयर्न इंडिया और आईटीसी शामिल हैं।
एल्केम लैब – कंपनी केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन द्वारा इसकी ग्लिमिकेम दवा में घटिया गुणवत्ता पाये जाने के बाद स्वेच्छा से यह गोलियाँ वापस मंगा रही है।
मदरसन सूमी – कंपनी कर्ज चुकाने के लिए 30 करोड़ डॉलर मूल्य के नोट जारी करेगी, जो कि दिसंबर 2021 में परिपक्व होंगे।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - कंपनी ने बताया है कि यह अगस्त से चरणों में 4जी इंटरनेट सेवा की शुरुआत करेगी।
सदभाव इन्फ्रास्ट्रक्चर – कंपनी को कुल 87.25 किमी के सड़क निर्माण में से 86 किमी के लिए अनंतिम पूरा होने का प्रमाण पत्र मिला है।
तिलकनगर इंडस्ट्रीज - कंपनी का तिमाही घाटा 70.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 106 करोड़ रुपये हो गया।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी टैक्सी एग्रीगेटर्स के साथ सामरिक समझौता करना चाहती है।
कैर्न इंडिया - केयर्न इंडिया अपने गैर कार्यकारी निदेशकों को कमीशन के रूप में शुद्ध लाभ का 1% भुगतान करेगी।
आईडीबीआई बैंक - बैंक की डेक्कन क्रॉनिकल ट्रेडमार्क की नीलामी करेगा।
आईटीसी – आईटीसी ने नव अनावरण डेयरी ब्रांड “सनफ्रेश” के तहत पहला उत्पाद, डेयरी व्हाइटनर, बाजार में उतारा है। (शेयर मंथन, 10 जून 2016)
Add comment