मंगलवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन शेयरों पर नजर रहेगी उनमें लार्सन एंड टुब्रो, राजेश एक्स्पोर्ट्स, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, हैवेल्स इंडिया, ओमैक्स, कोल इंडिया और विप्रो शामिल हैं।
लार्सन एंड टुब्रो : खबरों के अनुसार कंपनी इस साल अक्टूबर तक अपनी आईटी सहायक कंपनी एलएंडटी इन्फोटेक को सूचीबद्ध करने के लिए योजना बना रही है।
राजेश एक्स्पोर्ट्स : कंपनी ने घोषणा की है कि निदेशक मंडल ने मध्य पूर्व में खरीदारी को मंजूरी दे दी है।
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स : बैंक बासल III कम्प्लाइंट टियर II बॉंड के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रहा है।
हैवेल्स इंडिया : कंपनी सौर विद्युत उत्पादन प्रणालियों, होम प्रकाश किट, सौर पंप, सोलर स्ट्रीट लाइट आदि सहित सौर समाधान को बाजार में उतार रही है।
एबीबी : कंपनी ने 648 मेगावाट तमिलनाडु के कामुथी में स्थित सौर परियोजना में सफलतापूर्वक 5 नये सब-स्टेशन शुरू किये हैं।
ओमैक्स : कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 1,648 करोड़ रुपये की आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियाँ बेचीं, जो कि वित्त वर्ष 2014-15 की तुलना में 11% अधिक हैं।
कोल इंडिया : कोल इंडिया की सहायक कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स 789.3 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद करेगी। कंपनी इस शेयरों को प्रति 10,262.73 रुपये खरीदेगी।
भारती इंफ्राटेल : कंपनी ने शेयरों की वापस खरीद (बायबैक) के लिए 15 जून तय की है।
विप्रो : कंपनी 17 से 30 जून शेयरों की वापस खरीद (बायबैक) करेगी। (शेयर मंथन, 14 जून 2016)
Add comment