
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) ने कहा है कि बैंक टीयर II पूँजी जुटाने पर विचार कर रहा है।
बैंक प्रति 10,00,000 रुपये बासेल III कम्प्लाइअन्ट टीयर II बॉंडों के जरिये 500 करोड़ रुपये तक के अत्याधिदान को बनाए रखने के विकल्प के साथ 500 करोड़ रुपये की टीयर II पूँजी जुटाने पर विचार कर रहा है।
बीएसई में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का शेयर सोमवार के 89.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 90.05 रुपये पर खुला है। कारोबार के अंत में यह बढ़त के साथ 92.75 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसका उच्च स्तर 189.75 रुपये और निचला स्तर 75.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2016)
Add comment