इंटरनेशनल पेपर एपीपीएम (International Paper APPM) ने बताया है कि कंपनी अपनी 20% हिस्सेदारी बेचेगी।
कंपनी यह हिस्सेदारी अपनी मूल कंपनी को नवीनीकरण के लिए बेचेगी। इसके बाद आज कंपनी का लाल रेखा से नीचे चल रहा है।
बीएसई में इंटरनेशनल पेपर एपीपीएम का शेयर बुधवार के 302.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज थोड़ी कमजोरी के साथ 300.95 रुपये पर खुला है। आज के शुरुआती कारोबार में ही इसमें गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 391.70 रुपये तक चढ़ा और 216.05 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 3.60 रुपये (1.19%) की गिरावट के साथ 299.00 रुपये के स्तर पर है। (शेयर मंथन, 16 जून 2016)
Add comment