स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स को मद्रास हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद बीएसी में कंपनी के शेयर में शुक्रवार सुबह से ही तेजी दिख रही है।
यह शेयर आज अच्छी बढ़त के साथ 400 रुपये पर खुला। करोबार के दौरान यह 425 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 397 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12 बजे कंपनी के शेयर 8.85 रुपये या 2.25% की बढ़त के साथ 403 रुपये पर चल रहा है। हाईकोर्ट ने कंपनी को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एमेक्स आयरन और एमेक्स एलॉय के विलय के लिए मंजूरी दी है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 398.32 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 17 जून 2016)
Add comment