
जायडस कैडिला ने अपने अमेरिकी पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए टेवा से दो एएनडीए को खरीदा है।
कंपनी ने बतया इन एएनडीए को सहायक कंपनी ने खरीदा है। जिसके बाद बीएसई में कंपनी के शेयर में मजबूती देखी जा रही है। कंपनी के शेयर कमजोर शुरुआत करते हुए 313 रुपये पर खुला। पूर्वाह्न करीब 11.21 बजे कंपनी के शेयर 3.40 रुपये या 1.12% की बढ़त के साथ 316.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2016)
Add comment