मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन (Man Infraconstruction) ने कहा है कि इसकी सहायक कंपनी मैन प्रोजेक्ट्स को 751.69 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका भारत मुंबई कंटेनर टर्मिनल्स से मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट पर चौथे कंटेनर टर्मिनल के विस्तार के लिए मिला है। भारत मुंबई कंटेनर टर्मिनल्स सिंगापुर की पीएसए इंटरनेशनल की सहायक कंपनी है।
बीएसई में मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन का शेयर सोमवार के 45.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 46.50 रुपये पर खुला है। 11 बजे तक हरे निशान पर रहने के बाद इसमें गिरावट का रुख शुरू हुआ और यह लाल निशान पर पहुँच गया। करीब 12 बजे कंपनी के शेयर में 0.35 रुपये या 0.76% की गिरावट के साथ 45.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 50.10 रुपये के स्तर तक ऊपर चढ़ा और 28.85 के स्तर तक नीचे गिरा है। (शेयर मंथन, 21 जून 2016)
Add comment