बुधवार के कारोबार में खबरों के कारण जिन शेयरों पर नजर रहेगी उनमें यस बैंक, सिटी केबल नेटवर्क, बैंक ऑफ इंडिया, क्वालिटी, गोदावरी पावर ऐंड इस्पात, आईडीबीआई बैंक और शोभा शामिल हैं।
यस बैंक : खबरों के अनुसार बैंक अंतरराष्ट्रीय बाजार से 100 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रहा है।
सिटी केबल नेटवर्क : कंपनी के प्रोमोटर इसमें अपनी हिस्सेदारी 3.67% तक बढ़ायेंगे।
मुथूट फाइनेंस : कंपनी ने अपनी बीमा ब्रोकिंग कंपनी के पूर्ण अधिग्रहण की घोषणा की है।
बैंक ऑफ इंडिया : कानून में बदलाव होने पर बैंक ऑफ इंडिया ने स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस में 18% हिस्सेदारी दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस को बेच दी है।
क्वालिटी : 24 जून को कंपनी के निदेशक मंडल की होने वाली बैठक में अवधि ऋण और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर के 300 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार किया जायेगा।
गोदावरी पावर ऐंड इस्पात : खबरों के अनुसार कंपनी ने श्रमिकों में अशांति के कारण छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव में खनन कार्य को निलंबित कर दिया।
आईडीबीआई बैंक : बैंक 8,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेना चाहता है।
केसर टर्मिनल ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर : कंपनी ने घोषणा की है कि इसके निदेशक मंडल की 24 जून को होने वाली बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
जिंदल स्टील ऐंड पावर : कंपनी को निदेशक मंडल से गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर के 5,000 करोड रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गयी है।
शोभा : शोभा प्रति 330 रुपये 22.75 लाख शेयरों की वापस खरीद करेगी। (शेयर मंथन, 22 जून 2016)
Add comment