खबरों के अनुसार ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) अपना उपभोक्ता उत्पाद व्यापार बेचेगी।
कंपनी के इस व्यापार को खरीदने के लिए प्रतिस्पर्धा आयोग ने फ्यूचर कंज्यूमर को मंजूरी दे दी है। ग्रासिम इंडस्ट्रीज के उपभोक्ता उतपाद व्यापार में त्वचा की देखभाल, शिशु की देखभाल और स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद शामिल हैं।
बीएसई में ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार के 4,307.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 4,319.10 रुपये के स्तर पर खुला है। मजबूत शुरुआत के बाद यह शुरुआती कारोबार में 4,295.30 रुपये के निचले स्तर तक गिर गया। करीब पौने 11 बजे ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शेयर 9.15 रुपये (0.21%) की बढ़त के साथ 4,317.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर का उच्च स्तर 4,404.40 रुपये और निचला स्तर 3,242.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 जून 2016)
Add comment