गुरुवार के कारोबार में खबरों के कारण जिन शेयरों पर नजर रहेगी उनमें सन फार्मा, इन्फिबीम इंकोर्पोरेशन, एनएमडीसी, केईसी इंटरनेशनल, आईटीसी और भारती एयरटेल शामिल हैं।
सन फार्मा : कंपनी का निदेशक मंडल आज शेयरों की वापस खरीद पर विचार करने के लिए आज बैठक करेगा।
रिलायंस कम्युनिकेशंस : कंपनी एयरसेल के साथ हाउस वायरलेस कारोबार के लिए एक नयी कंपनी बनाने के लिए समझौता करेगी।
मैक्स वेंचर्स : रिलायंस स्मॉल कैप फंड ने कंपनी प्रति 47.25 रुपये 12.5 लाख शेयर खरीदे हैं।
इनफीबीम इंकोर्पोरेशन : इन्फिबीम इंकोर्पोरेशन की सहायक कंपनी सीसी एवेन्यूज में 60 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
एनएमडीसी : कंपनी को नकदी की कमी को कवर करने के लिए धन उधार लेने की जरूरत पड़ सकती है।
केईसी इंटरनेशनल : कंपनी को 1,036 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
आईटीसी : कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक आरई लेरविल ने चिकित्सा आधार पर 22 जून से प्रभावी इस्तीफा दे दिया है।
भारती एयरटेल : ऑरेंज ने अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से बुर्किना फासो और सियरा लियोन में एयरटेल का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
बायोकॉन : कंपनी ने QPI-1007 दुर्लभ नेत्र रोग का द्वितीय/तृतीय चरण का अध्ययन शुरू कर दिया है। (शेयर मंथन, 23 जून 2016)
Add comment