शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : सन फार्मा, इनफीबीम इंकोर्पोरेशन, एनएमडीसी, केईसी इंटरनेशनल, आईटीसी और भारती एयरटेल

गुरुवार के कारोबार में खबरों के कारण जिन शेयरों पर नजर रहेगी उनमें सन फार्मा, इन्फिबीम इंकोर्पोरेशन, एनएमडीसी, केईसी इंटरनेशनल, आईटीसी और भारती एयरटेल शामिल हैं।

सन फार्मा : कंपनी का निदेशक मंडल आज शेयरों की वापस खरीद पर विचार करने के लिए आज बैठक करेगा।
रिलायंस कम्युनिकेशंस : कंपनी एयरसेल के साथ हाउस वायरलेस कारोबार के लिए एक नयी कंपनी बनाने के लिए समझौता करेगी।
मैक्स वेंचर्स : रिलायंस स्मॉल कैप फंड ने कंपनी प्रति 47.25 रुपये 12.5 लाख शेयर खरीदे हैं।
इनफीबीम इंकोर्पोरेशन : इन्फिबीम इंकोर्पोरेशन की सहायक कंपनी सीसी एवेन्यूज में 60 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
एनएमडीसी : कंपनी को नकदी की कमी को कवर करने के लिए धन उधार लेने की जरूरत पड़ सकती है।
केईसी इंटरनेशनल : कंपनी को 1,036 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
आईटीसी : कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक आरई लेरविल ने चिकित्सा आधार पर 22 जून से प्रभावी इस्तीफा दे दिया है।
भारती एयरटेल : ऑरेंज ने अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से बुर्किना फासो और सियरा लियोन में एयरटेल का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
बायोकॉन : कंपनी ने QPI-1007 दुर्लभ नेत्र रोग का द्वितीय/तृतीय चरण का अध्ययन शुरू कर दिया है। (शेयर मंथन, 23 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"