बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने 500 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
बैंक ने बेसल III कम्प्लाइंट अतिरिक्त टीयर-1 बॉंड्स (सीरीज-III) जारी कर के 500 करोड़ रुपये जुटाये हैं। इन 11.50% प्रति वर्ष कूपन दर वाले बॉंडों को ब्रिकवर्क ने एए(-) और क्रिसिल ने ए+ रेटिंग दी है। इससे पहले 23 जून को बैंक ने 1,000 करोड़ रुपये भी जुटाये थे।
बीएसई में शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 1.55 रुपये या 1.61% की गिरावट के साथ 94.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बैंक ऑफ इंडिया के शेयर का उच्च स्तर 187.75 रुपये और निचला स्तर 78.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जून 2016)
Add comment