गुरुवार के कारोबार के दौरान खबरों की वजह से जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, कोल इंडिया, गेल, पंजाब नेशनल बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और मेजेस्को शामिल हैं।
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया : बैंक ने कहा है कि यह योग्य संस्थागत खरीदारों को इक्विटी जारी कर के 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है।
मिंडा इंडस्ट्रीज : कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरों के उप-विभाजन को मंजूरी दे दी है।
जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक : बैंक के तीन निदेशकों ने 29 जून 2016 के प्रभाव के साथ व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है।
कोल इंडिया : कोल इंडिया और सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ने मध्य प्रदेश में 200 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना के कार्यान्वयन के लिए 2 समझौते किये हैं।
फ्यूचर एंटरप्राइजेज : कंपनी ने कहा है कि इसके निदेशकों की समिति ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 750 सुरक्षित प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये हैं।
गेल : खबरों के अनुसार कंपनी ने वैनफेंग समूह की भारतीय इकाई को गैस की आपूर्ति शुरू कर दी है।
एलटी फूड्स : कंपनी ने यूरोप में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए यूनाइटेड किंगडम में एलटी फूड्स इंटरनेशनल नाम की अपनी एक सहायकक कंपनी को निगमित किया है।
पंजाब नेशनल बैंक : बैंक ने चुनिंदा परिपक्वताओं पर सावधि जमा दरों में 0.25% की कटौती की है।
जेएसडब्ल्यू स्टील : खबरों के अनुसार जेएसडब्ल्यू स्टील इस वित्त वर्ष के दौरान बांड और डिबेंचर जारी कर के भारतीय और विदेशी मुद्राओं के मिश्रण में 27,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना रहा है।
मेजेस्को : मेजेस्को ने ई-हस्ताक्षर सॉफ्टवेयर समाधान की आपूर्ति करने वाली कंपनी आईसाइन के साथ समझौता किया है। (शेयर मंथन, 30 जून 2016)
Add comment