शुक्रवार के कारोबार में खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें अदाणी ट्रांसमिशन, स्ट्राइड्स शासुन, इंडसइंड बैंक, नीला इन्फ्रास्ट्रक्चर्स, केपीआईटी और जेट एयरवेज शामिल हैं।
डीएचएफसी : सुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के पब्लिक इश्यू द्वारा रुपये जुटाने के मामले को लेकर कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 5 जुलाई को होगी।
अदाणी ट्रांसमिशन : कंपनी ने गुरुवार को 10 लाख रुपये प्रति वाले 10,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर कुल 1,000 करोड़ रुपये में आवंटित किये हैं।
स्ट्राइड्स शासुन : कंपनी ने बेंगलुरु में अपनी ओरल डोसेज संयंत्र पर यूएसएफडीए निरीक्षण के सफल समापन की घोषणा की है।
इंडसइंड बैंक : बैंक ने 'फिंगरप्रिंट बैंकिंग’ पर नये विज्ञापन अभियान के शुभारंभ की घोषणा की है।
नीला इन्फ्रास्ट्रक्चर्स : कंपनी ने कहा है कि परिवर्तनीय वारंट धारकों ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए वारंटों को इक्विटी शेयरों में परिवर्तित कर लिया है। कंपनी ने उन्हें 2.25 करोड़ शेयर प्रति 5 रुपये आवंटित भी कर दिये हैं।
केपीआईटी : कंपनी ने बताया है कि इसका पहली और दूसरी तिमाही का आपेक्षित राजस्व और मुनाफा सपाट रहने की उम्मीद है।
सैटिन क्रेडिटकेयर : कंपनी के निदेशक मंडल ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेश सीमा 24% से 49% तक बढ़ाने की मंजूरी दी है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज : कंपनी ने आवासीय परियोजनाओं में निवेश के लिए 2 नये फंड बनाये हैं।
एनटीपीसी : कंपनी ने पहली तिमाही में बिजली उत्पादन में 10% की वृद्धि दर्ज की है।
जेट एयरवेज : जेट एयरवेज 18 करोड़ डॉलर के ऋण के लिए बैंकों के साथ बातचीत कर रही है। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2016)
Add comment