एशियन ग्रेनिटो इंडिया नये उत्पाद को बाजार में उतारा है।
कंपनी ने फ्लोर और दीवार के लिए प्रीमियर ग्रेस्टेक - ग्लेज्ड वर्टिफाइड टाइल्स और न्यू ग्रेस्टेक मार्वल प्रमियम कलर बॉडी टाइल्स को बाजार में पेश किया है। कंपनी ने बाताया कि यह उत्पाद इस सेगमेन्ट में नए है और इन उत्पादों को इटालियन टच दिया गया है। जिसमें प्राकृतिक लकड़ी की पेटर्न, नेचुरल स्टॉन डिजाइन, धातु तथा रंग या डेकोर विकल्प के साथ स्पेशियल इफेक्ट सरफेसीस शामिल है। बीएसई में एशियन ग्रेनिटो इंडिया के शेयर आज सोमवार को हल्की गिरावट के साथ 189.60 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 195 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 189.60 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3 बजे कंपनी के शेयर 3.30 रुपये या 1.73% की बढ़त के साथ 194 रुपये पर चल रहा है। 8 जून 2016 को यह शेयर 199.75 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। वहीं 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 83 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2016)
Add comment