खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डाबर, टाटा टेलीसर्विसेज, जिंदल स्टेनलेस और इंडियन ऑयल शामिल हैं।
टाटा स्टील : वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी के गर्म इस्पात उत्पादन में 16.66% की बढ़त हुई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज : खबरों के अनुसार कंपनी को तमिलनाडु में आठ अतिरिक्त खोजपूर्ण कुएँ खोदने के लिए पर्यावरण और वन मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है।
डाबर : कंपनी फिज्जी पेय पदार्थ चाहने वाले ग्राहकों की जरूरत पूरी करने के लिए फल आधारित कार्बोनेटेड पेय की शुरूआत कर रही है।
आईएफसीआई : आईएफसीआई ने एनएसई में 2.25 लाख शेयर प्रति 3,950 रुपये शेयर बेच दिये हैं।
जेनसार टेक्नोलॉजीज : विकास को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने एक ग्राहक आश्वासन संगठन और एक इन-हाउस क्राउडसोर्सिंग कार्यक्रम की शुरूआत की है।
टाटा टेलीसर्विसेज : कंपनी 850 मेगाहर्ट्ज बैंड पर चल रहे अपने सीडीएमए संचालन को धीरे-धीरे बंद कर रही है।
एशियन ग्रेनिटो इंडिया : कंपनी ने कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने दीवार और फर्श के लिए प्रीमियम ग्रेस्टेक, चमकती हुई टाइल्स और ग्रेस्टेक मार्वल के शुभारंभ की घोषणा की है।
संगम (इंडिया) : कंपनी मार्च 2017 तक टीयर I और टीयर II मेट्रो शहरों में 10-15 स्टोर खोलने की योजना बना रही है।
जिंदल स्टेनलेस : जिंदल स्टेनलेस ने अपनी बकाया राशि का भुगतान के लिए जिंदल स्टेनलेस (हिसार) को तरजीही आधार पर 16.82 करोड़ इक्विटी शेयर कुल 366 करोड़ रुपये में आवंटित किए हैं।
इंडियन ऑयल : कंपनी ने नागार्जुन तेल परियोजना में हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2016)
Add comment