गुजरात इंडस्ट्रीज (Gujarat Industries) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी को 2 आशय पत्र मिले हैं।
कंपनी को यह पत्र भारतीय सौर ऊर्जा निगम से गुजरात सोलर पार्क में दो 40 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए मिले हैं। इन दोनों परियोजनाओं का ठेका कंपनी को पहले ही मिल चुका है।
बीएसई में मंगलवार को गुजरात इंडस्ट्रीज का शेयर 2.25 रुपये या 2.39% की गिरावट के साथ 91.70 रुपये पर बंद हुआ था। कल कारोबार के दौरान गुजरात इंडस्ट्रीज का शेयर 93.35 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 89.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 96.30 रुपये और निचला स्तर 65.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2016)
Add comment