
कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) को यूएसएफडीए से स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट मिली है।
कंपनी को यह रिपोर्ट मौरेया संयंत्र के लिए मिली है। कंपनी ने बीएसई को बताया है कि रिपोर्ट किसी चेतावनी के बजाय केवल निरीक्षण बिंदुओं के बंद होने की ओर इशारा करती है।
शुक्रवार को बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 16.50 रुपये या 4.81% की मजबूती के साथ 359.30 रुपये पर बंद हुआ था। कल कंपनी का शेयर 344.80 रुपये पर खुला और 364.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर यह 344.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 454.40 रुपये और निचला स्तर 295.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2016)
Add comment