राष्ट्रीय केमिकल्स ऐंड फर्टिलाइजर्स (Rashtriya Chemicals & Fertilizers) ने अपने निदेशक मंडल में तीन नये स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की है।
कंपनी ने बीएसई को बताया है कि इसने हरिन पाठक, जीएम इनामदार और भारतकुमार बारोट को अपने मंडल में तीन साल के लिए शामिल किया है।
शुक्रवार को बीएसई में राष्ट्रीय केमिकल्स का शेयर 0.30 रुपये या 0.57% की गिरावट के साथ 52.45 रुपये पर बंद हुआ था। कल कंपनी का शेयर 53.10 रुपये पर खुला और 53.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर यह 51.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 60.40 रुपये और निचला स्तर 35.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2016)
Add comment