आज खबरों की वजह से जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें लार्सन ऐंड टुब्रो, लार्सन ऐंड टुब्रो, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और सागर सीमेंट्स शामिल हैं।
लार्सन ऐंड टुब्रो : कंपनी ने प्रति 710 रुपये 52.5 लाख शेयर प्रमोटरों के आवंटित किये हैं।
अरबिंदो फार्मा : कंपनी को ग्रेनिसेट्रोन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन के लिए यूएएफडीए से मंजूरी प्राप्त हो गयी है।
भारती एयरटेल : दूरसंचार मंत्रालय ने एयरटेल-एयरसेल की 3,500 करोड़ रुपये की 4 जी स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग डील को मंजूरी दे दी है।
डिशमैन फार्मा : डिशमैन फार्मा ने बताया है कि यूएसएफडीए ने कंपनी के बावला संयंत्र का निरीक्षण पूरा कर लिया है।
टाटा स्टील : टाटा स्टील ने अपने यूरोपीय कारोबार के लिए थिसेनक्रप के साथ एक संयुक्त उद्यम के लिए बातचीत शुरू की है।
ज्योति स्ट्रक्चर्स : खबरों के अनुसार अमीन समूह ज्योति स्ट्रक्चर्स खरीदेगा।
मैक्स वेंचर्स : कंपनी की एक सहायक कंपनी ने ऐज्यूर हॉस्पिटेलिटी के कुल 33.50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने के लिए एक निश्चित समझौता किया है।
टाटा मोटर्स : वार्षिक आधार पर कंपनी की वैश्विक जून बिक्री 21% बढ़त के साथ 92,551 इकाई रही।
सागर सीमेंट्स : कंपनी के सीमेंट उत्पादन में वार्षिक आधार पर जून महीने में 1% की गिरावट आयी है।
अरमान फाइनेंशियल : कंपनी के निदेशक मंडल ने डिबेंचरों से 100 करोड़ रुपये जुटाने और उधार लेने की सीमा 200 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2016)
Add comment