डाटामैटिक्स ग्लोबल (Datamatics Global) ने बीएसई को बताया है कि यह एक कंपनी का पूरा अधिग्रहण करने के लिए तैयार है।
कंपनी ल्यूमिना डाटामैटिक्स की शेष 26.88% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कुल 33 करोड़ रुपये में करेगी। इसके लिए कंपनी ल्यूमिना डाटामैटिक्स के 10 रुपये प्रति वाले 59,902 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर खरीदेगी। डाटामैटिक्स ग्लोबल, ल्यूमिना डाटामैटिक्स की शेष हिस्सेदारी का अधिग्रहण 31 जुलाई या इससे पहले नकद भुगतान के जरिये करेगी।
बीएसई में डाटामैटिक्स ग्लोबल का शेयर मंगलवार को 60.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 62.00 रुपये पर खुला है। इसके अलावा कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 77.75 रुपये और निचला स्तर 41.15 रुपये रहा है। करीब साढ़े 10 बजे यह 0.70 रुपये या 1.16% की मजबूती के साथ 61.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2016)
Add comment