तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद बीएसई में टीवी 18 ब्रॉडकास्ट के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी को 14.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 8.45 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस सामान अवधि में कंपनी की आमदनी 283.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 22.34% घट कर 220.31 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में टीवी 18 ब्रॉडकास्ट के शेयर आज बुधवार को मामूली बढ़त के साथ खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 47.40 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 40.50 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3 बजे कंपनी के शेयर 5.65 रुपये या 12.02% की गिरावट के साथ 41.35 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 8057.49 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2016)
Add comment