डिश टीवी (Dish TV) की प्रमोटर कंपनियों में से एक, वीना इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि उसने डिश टीवी कंपनी के 12.15 करोड़ शेयर खरीदने का प्रस्ताव रखा है।
वीना इन्वेस्टमेंट्स यह खरीदारी डायरेक्ट मीडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से करेगी, जो डिश टीवी की एक अन्य प्रमोटर कंपनी है। इस तरह यह सौदा प्रमोटर कंपनियों के बीच का आपसी लेनदेन होगा। ये शेयर डिश टीवी की 11.4% हिस्सेदारी के बराबर हैं और यह सौदा 91.74 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होगा। यह लेनदेन 20 जुलाई 2016 को या इसके बाद 90 दिनों के अंदर पूरा होगा।
एक्सचेंजों पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक मार्च 2016 के अंत में वीना इन्वेस्टमेंट्स के पास डिश टीवी के 18.00 करोड़ शेयर थे। वीना इन्वेस्टमेंट्स का नाम भी प्रमोटर कंपनियों में दर्ज है, मगर मार्च 2016 के अंत में इसके पास डिश टीवी के मात्र 100 शेयर थे।
बीएसई में डिश टीवी का शेयर बुधवार के 98.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ 98.55 रुपये पर खुला। हालाँकि इस खबर के बीच दोपहर में इस शेयर में अच्छी खासी तेजी आ गयी और यह 101.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चला गया, जहाँ यह पिछले दिन से 2.69% ऊपर था। अंत में यह 1.00 रुपये या 1.02% की मजबूती के साथ 99.45 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में डिश टीवी का शेयर 121.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है और 65.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2016)
Add comment