मुथूट कैपिटल (Muthoot Capital) ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिये हैं।
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में कंपनी की आय में 27.87% और लाभ में 19.46% की बढ़त हुई है। कंपनी की आमदनी 50.23 करोड़ रुपये से बढ़ कर 64.23 करोड़ रुपये और लाभ 3.75 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4.48 करोड़ रुपये हो गया।
बीएसई में मुथूट कैपिटल का शेयर बुधवार के 213.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ 216.00 रुपये पर खुला। मजबूती के साथ शुरुआत के बाद मुथूट कैपिटल का शेयर अंत में 3.80 रुपये या 1.78% की बढ़त के साथ 210.00 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में मुथूट कैपिटल का शेयर 235.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 122.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2016)
Add comment