ब्लू स्टार (Blue Star) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी ने यूएई की कंपनी अल-फुतैम टेक्नोलॉजी के साथ समझौता किया है।
दोनों कंपनियों के बीच यूएई भर में ब्लू स्टार की एयर हैंडलिंग इकाइयों, फैन कॉइल इकाइयों, ब्राउज़ और चर सर्द फ्लो सिस्टम के वितरण के लिए किया गया है।
बीएसई में ब्लू स्टार का शेयर गुरुवार के 452.35 रुपये बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 455.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे कंपनी का शेयर 1.35 रुपये या 0.30% की गिरावट के साथ 451.00 रुपये पर है। इसका पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 462.10 रुपये और निचला स्तर 306.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)
Add comment