अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) ने घोषणा की है कि कंपनी को यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी ऑमेप्रेजोल और सोडियम बाइकार्बोनेट कैप्सूल के लिए मिली है। इसके साथ ही कंपनी ने इन कैप्सूलों को अमेरिकी बाजार में भी उतार दिया है।
बीएसई में अजंता फार्मा का शेयर शुक्रवार के 1,598.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 1,604.80 रुपये पर खुला है। कारोबार के अंत में अजंता फार्मा का शेयर 19.10 रुपये या 1.20% की गिरावट के साथ 1,579.00 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में अजंता फार्मा के शेयर का उच्च स्तर 1,720.00 रुपये और निचला स्तर 1,103.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2016)
Add comment