आज खबरों के कारण जो शेयर नजर में उनमें आईटीसी, कैर्न इंडिया, बायोकॉन, रेमंड, वीडियोकॉन और सैटिन क्रेडिटकेयर शामिल हैं।
आईटीसी : आईटीसी के तिमाही लाभ में 10.1% और आय में 8.3% की बढ़त हुई है।
कैर्न इंडिया : कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 359.55 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी 564 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी।
बायोकॉन : सालाना आधार पर कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही लाभ में 34.5% और आमदनी में 20.7% की बढ़त हुई है।
सिनजीन : सिनजीन को अप्रैल-जून तिमाही में 28.3% की बढ़त के साथ 59.8 करोड रुपये का लाभ हुआ है।
रेमंड : रेमंड का घाटा 14.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 16.6 करोड़ रुपये रहा।
भारत फाइनेंशियल : भारत फाइनेंशियल का लाभ 61.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 235.9 करोड़ रुपये रहा।
मोतिलाल ओसवाल : मोतिलाल ओसवाल के लाभ में 67.8% की बढ़त हुई है। कंपनी का लाभ 47.2 करोड रुपये से बढ़ कर 79.2 करोड़ रुपये रहा।
वीडियोकॉन : कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 10.5 करोड़ रुपये के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 189.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
सैटिन क्रेडिटकेयर : खबरों के अनुसार कंपनी क्यूआईपी द्वारा 200 करोड़ रुपये जुटायेगी।
एसकेएफ इंडिया : कंपनी को एसकेएफ एशिया पेसिफिक के साथ लेनदेन के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2016)
Add comment