सिंजीन इंटरनेशनल (Syngene International) की तिमाही आमदनी और लाभ में बढ़त हुई है।
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में हुए 46.6 करोड़ रुपये की तुलना में चालू वित्त वित्त वर्ष की समान अवधि में 28.3% की बढ़त के साथ सिंजीन इंटरनेशनल का लाभ 59.8 करोड़ रुपये रहा है। इस बीच कंपनी की आमदनी भी 233.7 करोड़ रुपये से 17.5% बढ़ कर 274.5 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में सिंजीन इंटरनेशनल का शेयर गुरुवार के 427.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 435.00 रुपये पर खुला है। सिंजीन इंटरनेशनल का शेयर कारोबार के अंत में 2.85 रुपये या 0.67% की गिरावट के साथ 424.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सिंजीन इंटरनेशनल के शेयर का उच्च स्तर 458.00 रुपये और निचला स्तर 295.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2016)
Add comment