आज खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें ऐक्सिस बैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल, हैवेल्स इंडिया, कैर्न इंडिया और इंडियन ऑयल शामिल हैं।
ऐक्सिस बैंक : बैंक का तिमाही लाभ 1,978.44 करोड़ रुपये से घट कर 1,555.53 करोड़ रुपये रहा।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज : कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही लाभ 107.41 करोड़ रुपये से बढ़ कर 107.64 करोड़ रुपये रहा।
फेडरल बैंक : बैंक का लाभ 141.39 करोड़ रुपये से बढ़ कर 167.31 करोड़ रुपये और आमदनी 2,107.09 करोड़ रुपये बढ़ कर 2,250.81 करोड़ रुपये रही।
कैर्न इंडिया : कंपनी के निदेशक मंडल ने कंपनी के वेदांत के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।
हैवेल्स इंडिया : वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में हुए 106.83 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में 145.58 करोड़ रुपये रहा।
इंडियन ऑयल : इंडियन ऑयल कर्ज से लदी गुजरात स्टेट पेट्रोलियम खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।
आईएल ऐंड एफएस इंजीनियरिंग : कंपनी को नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए 532.67 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
सीएंट : सीएंट ने कहा है कि कंपनी ने इजराइल में सीएंट इसराइल इंडिया नाम की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापना की है।
सनोफी इंडिया : कंपनी के तिमाही लाभ में 32.86% की बढ़त हुई है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2016)
Add comment