जयप्रकाश असोसिएट्स (Jaiprakash Associates) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी डिबेंचरों की किस्त और ब्याज का भुगतान नहीं कर सकी।
तयशुदा तारीख पर कंपनी को 11.75% वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों की 33.33 करोड़ रुपये की प्रिंसिपल किस्त और 2.92 करोड़ रुपये बतौर ब्याज का भुगतान करना था, जिसे अदा करने में जयप्रकाश असोसिएट्स असमर्थ रही।
जयप्रकाश असोसिएट्स का शेयर आज लाल निशान पर ही रहा है। बीएसई में जयप्रकाश असोसिएट्स का शेयर गुरुवार के 13.29 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 13.18 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद इसमें शुरुआती कारोबार से ही और गिरावट हुई। करीब 1.10 बजे कंपनी का शेयर 0.57 रुपये या 4.29% की कमजोरी के साथ 12.72 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 14.90 रुपये और निचला स्तर 5.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2016)
Add comment