एम्फैसिस (Mphasis) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 204.34 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।
इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी को 147.84 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। एम्फैसिस की आमदनी भी 1,494.41 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,516.67 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में कंपनी के लाभ में 38.21% और आमदनी में 1.48% की मामूली बढ़त हुई है।
शुक्रवार को बीएसई में एम्फैसिस का शेयर 1.40 रुपये या 0.26% की गिरावट के साथ 539.95 रुपये पर बंद हुआ। कल एम्फैसिस का शेयर 544.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में एम्फैसिस के शेयर का उच्च स्तर 621.75 रुपये और निचला स्तर 382.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2016)
Add comment