
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन ऐंड टुब्रो, नेस्ले इंडिया, केईसी इंटरनेशनल और पीवीआर शामिल हैं।
आईसीआईसीआई बैंक : बैंक के लाभ में 22.16% की गिरावट और आमदनी में 9.02% की बढ़त हुई है।
लार्सन ऐंड टुब्रो : कंपनी के लाभ में 45.5% और आमदनी में 9.07% की बढ़त हुई है।
पीवीआर : सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही लाभ में 1.60% की गिरावट और आमदनी में 18.02% की बढ़त हुई है।
नेस्ले इंडिया : नेस्ले इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के घाटे की तुलना में 230.84 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।
केईसी इंटरनेशनल : केईसी इंटरनेशनल के तिमाही में लाभ में 83.2% की शानदार बढ़त हुई है।
सीसीएल प्रोडक्ट्स : सालाना आधार पर वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के लाभ में 33.4% और आमदनी में 14.1% की बढ़त हुई है।
मदरसन सूमी : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 3 अगस्त को होगी जिसमें फंड जुटाने पर विचार किया जायेगा।
उज्जीवन : कंपनी को अपनी इकाई में 110 करोड़ रुपये के निवेश के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स : कंपनी के चेन्नई कण बोर्ड इकाई में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया है।
बीपीसीएल : कंपनी ने 251 करोड़ रुपये में फिनो पे-टेक में 21% हिस्सेदारी खरीद ली है। (शेयर मंथन, 1 अगस्त 2016)
Add comment