फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) की सहायक कंपनी फोर्टिस केंसर केयर ने एक कंपनी के 98,972 इक्विटी शेयर खरीदे हैं।
कंपनी ने ललिता हेल्थकेयर के इन शेयरों के जरिये उसकी अतिरिक्त 12.2% हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके बाद फोर्टिस केंसर केयर की ललिता हेल्थकेयर में हिस्सेदारी बढ़ कर 79.43% हो गयी है।
बीएसई में फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर बुधवार के 189.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 191.95 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे 2.00 रुपये या 1.05% की गिरावट के साथ फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 187.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2016)
Add comment