पीवीआर ने नये 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स की शुरुआत की है।
इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर करीब 3.05 बजे कंपनी के शेयर 112.85 रुपये या 10.17% की बढ़त के साथ 1222 रुपये पर चल रहा है। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,252.40 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1110 रुपये तक फिसला। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 5182.12 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। कंपनी ने महाराष्ट्र के पलावा में 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स की शुरुआत की है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2016)
Add comment