भूषण स्टील (Bhushan Steel) के निदेशक मंडल की 06 अगस्त को हुई।
इस बैठक में 100 रुपये प्रति वाले 38.50 लाख प्रतिदेय संचयी तरजीही शेयरों को जारी करने के साथ ही अधिकृत पूँजी 285 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 300 करो़ड़ रुपये करने की मंजूरी दे दी गयी। मगर इसके लिए अभी शेयरधारकों की मंजूरी लेनी बाकी है।
बीएसई में भूषण स्टील का शेयर शुक्रवार के 42.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 42.50 रुपये पर खुला है। पूरे कारोबार के दौरान लाल रेखा के आस-पास रहते हुए अंत में कंपनी का शेयर 0.50 रुपये या 1.19% की मजबूती के साथ 42.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2016)
Add comment