खबरों के अनुसार जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) भारत और श्रीलंका में सर्वाधिक देखे जाने वाले स्पोर्ट्स चैनल टेन स्पोर्ट्स को बेच रही है।
कंपनी टेन स्पोर्ट्स को एक दूसरे जाने-माने चैनल सोनी पिक्चर्स को करीब 2,000 करोड़ रुपये में बेच रही है। जी एंटरटेनमेंट ने टेन स्पोर्टस को 2006 में दुबई के अब्दुल-रहमान बुखातिर के ताज ग्रुप से खरीदा था। टेन स्पोर्ट्स कई खेलों से जुड़े विशेष कार्यक्रमों के लिए काफी प्रसिद्ध है, जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE), यूएस ओपन, एटीपी, डब्ल्यूटीए, राइडर कप, मोटो जीपी, यूरो लीग, पीजीए चैंपियनशिप, एशियाई टूर, यूरोपियन टूर और टूर डी फ्रांस शामिल हैं।
बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर शुक्रवार के 497.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 500.00 रुपये पर खुला है। एक उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद अंत में कंपनी का शेयर 4.20 रुपये या 0.85% की मजबूती के साथ 501.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2016)
Add comment