फिनोलेक्स केबल्स ने पहली तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ 37.55% बढ़ कर 671.8 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी को 488.4 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हालँकि इस समान अवधि में कंपनी की आमदनी 6190.5 करोड़ रुपये से 1.39% घट कर 6104.4 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में फिनोलेक्स केबल्स के शेयर मंगलवार 391.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बुधवार को हल्की गिरावट के साथ 390 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.40 बजे कंपनी के शेयर 8.55 रुपये या 2.18% की बढ़त के साथ 400 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 6298.03 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)
Add comment