हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने पॉलिसेल सिक्योरिटी सिस्टम्स के इक्विटी शेयरों को खरीद लिया है।
कंपनी ने 1,60,000 इक्विटी शेयर अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण के बाद कंपनी का पॉलिसेल सिक्योरिटी में 94% की हिस्सेदारी है और पॉलिसेल सिक्योरिटी कंपनी की सहायक कंपनी बन गयी है। बीएसई में हिमाचल फ्यूचरिस्टिक के शेयर आज बुधवार को हल्की बढ़त के साथ 17.30 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.37 बजे कंपनी के शेयर 0.30 रुपये या 1.75% की गिरावट के साथ 16.80 रुपये पर चल रहा है। 11 जनवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 24.70 रुपये था। 25 अगस्त 2015 को यह शेयर 10.85 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)
Add comment