
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में ओरिएंट एब्रेसिव्स (Orient Abrasives) का लाभ 2% घटा है।
पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 4.9 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 4.8 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। हालांकि इस दौरान कंपनी की आमदनी 54.3 करोड़ रुपये से 5.2% बढ़ कर 57.01 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में ओरिएंट एब्रेसिव्स का शेयर मंगलवार के 38.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 39.15 रुपये पर खुला है। मामूली बढ़त के साथ शुरुआत के बाद यह जल्दी ही लाल निशान पर पहुँच गया। पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 0.85 रुपये या 2.19% की गिरावट के साथ 38.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)
Add comment